केशव प्रसाद महाविद्यालय के 32 छात्रों को टेबलेट वितरण

महाविद्यालय के व्यवस्थापक राजेन्द्र प्रताप सिंह की मौजूदगी में मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर उभांव अविनाश कुमार सिंह और प्रबन्धक इन्द्रप्रताप सिंह इन्नू ने संयुक्त रुप से छात्रों को मोबाइल और टेबलेट वितरित किया.

विवेकानन्द कालेज के छात्र-छात्राओं को टेबलेट का वितरण

संजू पटेल, वंदना, मनीषा यादव, रोहित कुमार आदि टेबलेट पाकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी को धन्यवाद दिया. उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ टी एन मिश्रा सामाजिक कार्यकर्ता नें किया. और कहा कि सरकार के इस महत्वपूर्ण योजना से छात्रों में नई तकनीकी ज्ञान के साथ ही शैक्षिक प्रगति में सहायता मिलेगी.

बेल्थरारोड: राज्य सभा सांसद सकलदीप राजभर ने पालिटेक्निक के 43 स्टुडेंट्स को बांटे टेबलेट

कालेज परिसर में राज्य सभा सांसद सकलदीप राजभर ने कहा कि देश में नेरेन्द्र मोदी व प्रदेश के अन्दर योगी सरकार ने पूरे देश के अन्दर ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट छात्र/छात्राओं को विशुष परिस्थितियों में आनलाईन पढ़ाई के लिए निःशुल्क स्मार्ट फोन व टेबलेट का वितरण कर रही है. उन्होंने आमत्रण पर बुलाने के लिए कालेज प्रशासन व संस्थापक आर. एन. सिंह व चेयरमैन प्रतीकराज सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया.

फतेह बहादुर सिंह शिवशंकर सिंह पीजी कॉलेज में एम ए के कुल 55 स्टुडेंट्स को टेबलेट का वितरण

पीजी कॉलेज के प्रबंधक रविशंकर सिंह पिक्कू ने सरकार की इस योजना को सराहते हुए कहा कि निश्चित रूप से जिस प्रकार कोरोना लहर में ऑनलाइन पठन-पाठन चालू हुआ था, इसका अभाव बच्चों को खटक रहा था, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरा करके बच्चों की पठन-पाठन का सपना साकार किया. उन्होंने छात्र -छात्राओं को इस बात की नसीहत दी, कि टेबलेट व स्मार्ट फोन का उपयोग अपने पठन-पाठन में करें. इसका दुरुपयोग कत्तई ना करें ताकि उनके पठन-पाठन का जीवन सार्थक हो सके.