Tag: टेबलेट वितरण
कालेज परिसर में राज्य सभा सांसद सकलदीप राजभर ने कहा कि देश में नेरेन्द्र मोदी व प्रदेश के अन्दर योगी सरकार ने पूरे देश के अन्दर ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट छात्र/छात्राओं को विशुष परिस्थितियों में आनलाईन पढ़ाई के लिए निःशुल्क स्मार्ट फोन व टेबलेट का वितरण कर रही है. उन्होंने आमत्रण पर बुलाने के लिए कालेज प्रशासन व संस्थापक आर. एन. सिंह व चेयरमैन प्रतीकराज सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया.
पीजी कॉलेज के प्रबंधक रविशंकर सिंह पिक्कू ने सरकार की इस योजना को सराहते हुए कहा कि निश्चित रूप से जिस प्रकार कोरोना लहर में ऑनलाइन पठन-पाठन चालू हुआ था, इसका अभाव बच्चों को खटक रहा था, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरा करके बच्चों की पठन-पाठन का सपना साकार किया. उन्होंने छात्र -छात्राओं को इस बात की नसीहत दी, कि टेबलेट व स्मार्ट फोन का उपयोग अपने पठन-पाठन में करें. इसका दुरुपयोग कत्तई ना करें ताकि उनके पठन-पाठन का जीवन सार्थक हो सके.