झोलाछाप ने कर दी सर्जरी, महिला की परेशानी और बढ़ी, डीएम ने दिए जांच के आदेश

झोलाझाप की करतूत से एक महिला बहुत मुश्किल में पड़ गई है। उसे भीषण दर्द से जूझना तो पड़ ही रहा है,  हजारों रुपये खर्च भी सामने है। शिकायत लेकर एक पीड़िता अपने दूधमुंहे बच्चे को लेकर डीएम कार्यालय पहुंची तो मामला सामने आया.