गुरुवार की रात 12 बजे जेठवार गांव निवासी राम बच्चन राम के रिहायशी झोपड़ी में अचानक आग लग गई. आग लगने के समय परिवार के सभी सदस्य झोपड़ी में सो रहे थें. आग ने जब विकराल रूप पकड़ा तब उनको आग लगने की जानकारी हुई तथा वो झोपड़ी से निकलकर शोर मचाने लगे, जिससे अगल बगल के लोग जमा हो गए. इस दौरान आग नें अपना विकराल रूप पकड़ लिया। आग लगने से रिहायशी झोपड़ी में बधी 10 बकरियां भी जलकर खाक हो गई. घर गृहस्ती व खाने पीने का सामान भी जलकर राख हो गया. ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया.