Ballia-ददरी मेला 2025 में सिर्फ झूलों की नीलामी से मिलेंगे 1.30 करोड़, नीलामी ने तोड़ा अब तक का रिकॉर्ड

ददरी मेला को इस बार और भी भव्य बनाने की तैयारी है वहीं प्रशासन को इस मेले से आमदनी भी काफी ‘भव्य’ होती दिख रही है। इस बार सिर्फ झूलों की नीलामी से ही 1.30 करोड़ मिल रहे हैं।