Tag: जुलूस
हर साल आषाढ़ शुक्ल द्वितीय को यहां उल्लास के साथ मनाया जाने वाला महावीर झंडोत्सव का इतिहास काफी पुराना है. इसका आधार विभिन्न पुराणों में मिलता है. इस आयोजन के अतीत में झांकने से यह पदमपुराण, नारद पुराण, ब्रह्मपुराण, स्कंद पुराण आदि में वर्णित कथाओं को जहां पुनर्जीवित व साकार करता है, वही इसका दिन प्रतिदिन बदलता स्वरूप भारतीय दर्शन के इस सत्य को उदघाटित करता है कि जग स्थिर है, जबकि जगत की वस्तुएं परिवर्तनशील है.