ऐसे अनेक अवसर आते हैं जब आप अपने ऑफिस में किसी कर्मचारी या सहकर्मी को कोई अति चुनौतीपूर्ण काम साधिकार सौंपते हैं, तो आप उसे सशक्त बना रहे हैं. जैसे किसी मैच के लिए नये खिलाड़ी का चयन करना भी उसे सशक्त बनाना ही है.
सफल लोग हमेशा सकारात्मक ढंग से बोलते हैं. उनके शब्द हमेशा रचनात्मक होते हैं. वे यह समझते हैं कि शब्दों में किसी व्यक्ति को आगे ले जाने की क्षमता होती है. एक तांगा इसलिए आगे बढ़ता है कि एक घोड़ा उसे खींचता है.