बलिया-शाहगंज रेल मार्ग पर जिगनी खास गांव के सामने शुक्रवार की शाम को तीन बच्चों ने डाउन ताप्ती गंगा एक्सप्रेस से कूद गए. बताया जाता है कि जिगनी गांव निवासी श्याम (8), राहुल (10) व गोविंद (12) सुबह पढ़ने के लिए निकले थे. ये तीनों घुमने के लिए ट्रेन से रसड़ा तक चले गए.