Tag: जिला अस्पताल
शनिवार को जिला अस्पताल के इमरेजेंसी में मरीज की मौत छात्र नेताओं ने जमकर बवाल काटा. मालूम हो कि मनियर थाना क्षेत्र के मुड़ियारी निवासी राजकिशोर पुत्र भृगुनाथ प्रसाद की माता राधिका देवी को शनिवार को भोर तीन बजे के भर्ती करवाया गया है. आरोप है कि डॉक्टर इलाज के दौरान ऐसी दवाइयां लिखीं, जो आसपास कहीं उपलब्ध नहीं थी. राधिका देवी की हालत बिगड़ने पर डाक्टर पर भी लापरवाही का आरोप है.
तेज रफ्तार ट्रक और बोलेरो की भिड़ंत में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बोलेरो चालक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. हालांकि एएनआई के ट्वीटर पोस्ट के मुताबिक सुबह तक इस हादसे में मरने वालों की तादाद छह हो गई है. इस हादसे में सुखपुरा निवासी उमा राजभर, विद्यावती, विशाल, बबीता और मुन्नी की मौत हो गई. हादसा सुखपुरा चौराहे पर शुक्रवार को देर रात हुआ.
श्री नाथ बाबा पवित्र भूमि के सदस्य गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा में अधीक्षक से मिलने पहुंचे थे. असल में वे विद्याशंकर जी के अंगुली के ऑपरेशन की शिकायत लेकर पहुंचे थे. मगर अधीक्षक नहीं मिले. इस बात से वे आक्रोशित हो गए और सीएचसी परिसर में ही दिन में 11 बजे धरने पर बैठ गए. वे नारेबाजी करते हुए सरकारी तन्त्र को जमकर कोसे. आनन फानन में अधीक्षक एक बजे के करीब पहुंचे. प्रदर्शनकारियों की बातों को उन्होंने सुना तथा उच्चाधिकारिओ को इससे अवगत कराया. पीड़ित को तत्काल जिला अस्पताल से इलाज का भरोसा दिया गया. सम्बंधितों के खिलाफ कार्रवाई का भी भरोसा दिया गया.