
Tag: चौपाल


सपा के जिला महासचिव मनोज सिंह द्वारा एक सप्ताह तक चलाए गए जनसंवाद पद यात्रा के अंतिम दिन रविवार को दलपतपुर व कर्णछपरा में चौपाले लगी. जहां ग्रामीणों ने मनोज सिंह व जनसंवाद यात्रा के सदस्यों का बड़ी ही गर्म जोशी के साथ स्वागत किया. इन गांवों में भी निर्धारित प्रपत्र पर लोगों से समस्याएं इकट्ठा की गई.


मनियर ब्लाक के सुल्तानपुर गांव व बेरूआरबारी ब्लॉक के मैरीटार में चौपाल पर चर्चा कार्यक्रम के तहत डीएम गोविन्द राजू एनएस व जैव उर्जा बोर्ड के राज्य समन्वयक पीएन ओझा सीधे किसानों से रू-ब-रू हुए. जल प्लावित क्षेत्रों या नीलगाय के प्रकोप वाले क्षेत्रों में सगंध पौधों के अलावा बॉयोमास से बॉयोकोल उत्पादन की नकनीकी को बताया गया.





इधर, आईजी जोन वाराणसी एसके भगत जिला मुख्यालय पर बैठक ले किसी भी सूरत में अवैध शराब की बिक्री और उत्पादन रोकने की मातहतों को निर्देश दे रहे थे, उधर बासडीहरोड थाना के मनियारी जसाव गांव में अवैध शराब बिक्री को लेकर पुलिस ने गुरुवार की शाम जन चौपाल लगाई. इसमे कारोबारी भी शामिल रहे. एसओ अशोक कुमार पांडेय ने कहा कि किसी भी कीमत पर अवैध शराब नहीं बिकेगी.
