सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के महथापार में विवाहिता, खेजुरी थाना क्षेत्र के सकलपूरा में किशोरी की चोटियां शनिवार को कट गईं, जबकि रसड़ा थाना क्षेत्र के उरदैना व कट्या गांव में दो बुजुर्ग महिलाओं की चोटियां कटने की सूचना है.
जिले में चोटी कटने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. रोज किसी न किसी महिला या लड़की की चोटी कट जा रही है, लेकिन चोटी कट कैसे रही है, इसका पुख्ता सबूत किसी के पास नहीं है.
चोटी कटने की तमाम वारदात सामने आने के बाद लखनऊ स्थित डीजीपी ऑफिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए इसे महज एक अफवाह बताया है. एडवाइजरी में लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की बात भी कही गई है. दूसरी तरफ बलिया में कुल सात और चोटी कटने की सूचनाएं मिली हैं.
थाना क्षेत्र के रेवती दतहां मार्ग के पास आसमान पुर के कटान विस्थापित छपरा सरिव नई बस्ती निवासिनी एक महिला की चोटी कटने की घटना बुधवार व बृहस्पतिवार की दरम्यानी रात हुई, उधर शुक्रवार की शाम बद्धिराम पुर गांव में भी इसी तरह की एक घटना की सूचना है.
जनपद में विभिन्न स्थानों पर चोटी कटने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार को दुबहड़ के नगवा व उदयपुरा तथा रेवती के लमुही गांव में भी चोटीकटवा सुर्खियां तलाशता नजर आया.