लैपटॉप वितरण योजना के तहत राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज बलिया में आए 2257 लाभार्थियों को लैपटॉप दिया गया. कुल 3281 छात्र छात्राओं को लैपटॉप दिया जाना था, लेकिन 2257 लाभार्थी जीजीआईसी परिसर में उपस्थित होकर अपना लैपटॉप लिए. लैपटॉप पाकर लाभार्थी खुशी से सराबोर दिखे.