हरिपुर और शिवपुर दियर में आग ने कहर बरपाया

खेजुरी थाना क्षेत्र के ग्रामसभा हरिपुर में गुरुवार की दोपहर अज्ञात कारणों से लगी आग में जहां दो परिवारों की गृहस्थी का सामान जल कर खाक हो गया, वहीँ एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई. उधर, सदर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत गंगापार के गांव शिवपुर दियर नंबरी में भी आग ने जमकर कहर बरपाया.