नवरात्र विशेष:  बलिया के वह मंदिर जहां इंदिरा गांधी, मोतीलाल बोरा और रोमेश भंडारी भी आशीर्वाद लेने आए

जिले में पौराणिक महत्व के तमाम मंदिर हैं। इनमें खरीद की भवानी और वरदहस्ता देवी मंदिर भी हैं जहां नवरात्र ही नहीं वर्ष पर्यंत श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है।