
Tag: कोर्ट











लाइनबाजार थाना क्षेत्र के मातापुर में रुपये के लेन देन को लेकर 21/3/2014 को 9 बजे रात वादी रविकान्त निगम के भाई सन्तोष की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में कोर्ट ने आरोपी डॉक्टर कृष्ण कुमार मिश्र, उनके पुत्र बच्चन तथा आरोपी बच्ची पटेल निवासी मातापुर को उम्र कैद व बीस हजार रुपये जुर्माना तथा आरोपी कृष्ण कुमार को आर्म्स एक्ट में दो वर्ष कारावास व आठ हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाया.








शनिवार को एडीएम कोर्ट में आक्रोश प्रदर्शन के दौरान कथित तोड़फोड़ के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व नगर महामंत्री संध्या पांडेय समेत लगभग पंद्रह महिलाओं को आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने धारा 143, 332, 353 तथा 3/4 लोकसंपति क्षति निवारण के तहत मुकदमा दर्ज किया है.