खुली बैठक में दी अब तक के कार्यों की जानकारी, आगे का लिया प्रस्ताव

कोडरहां नौबरार ग्राम पंचायत में शुक्रवार को गोवर्धन पहाड़ (संसार टोला) में ग्राम पंचायत की खुली बैठक हुई. जिसमें प्रधान रूबी सिंह द्वारा ग्राम पंचायत में अब तक कराए गए विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी दी गई

महिला प्रधान ने उठाया जयप्रकाश नगर पुलिस चौकी पर कम कर्मियों की तैनाती का मुद्दा

विकास खण्ड मुरली छ्परा अन्तर्गत कोड़रहा नौबरार ग्राम पंचायत की प्रधान रूबी सिॆह ने जयप्रकाश नगर चौकी पर मानक  के अनुरूप पुलिस कर्मियो के तैनाती की मांग की थी.

प्रधान ने सीएम को पत्र लिखकर जयप्रकाशनगर में बढ़ी असुरक्षा की दी जानकारी

थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर बिन्द टोली में तीन परिवारों को बन्धक बना कर लूट पाट व मारपीट कर घायल करने से आहत ग्राम पचांयत कोड़रहा नौबरार की प्रधान रूबी सिंह ने शुक्रवार को मुख्यमन्त्री योगी आदित्य नाथ को पत्र भेजा है.

प्रधान रूबी सिंह अपने निजी खर्चे से ग्राम पंचायत में लगवा रही 200 हाइलोजन लैम्प पोस्ट

मुरली छपरा ब्लॉक अंतर्गत कोडरहा नौबरार (जयप्रकाशनगर) ग्राम पंचायत की महिला प्रधान रूबी सिंह अपने ग्राम पंचायत में प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित कराने में जोर-शोर से लग गई है.

तो बैरिया से रूबी सिंह भी उतर सकती हैं चुनावी अखाड़े में

363 बैरिया विधानसभा के चुनावी समर में लोकनायक जयप्रकाश नारायण के गांव से महिला प्रत्याशी के तौर पर रूबी सिंह भी बतौर निर्दल प्रत्याशी मैदान में उतर सकती है.

बैरिया से सपा नेता सूर्यभान सिंह ने भी पेश की दावेदारी

वरिष्ठ समाजसेवी व सपा नेता सूर्यभान सिंह ने भी समाजवादी पार्टी से बैरिया 363 विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी की दावेदारी ठोक दी है. सपा सुप्रीमो मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष के यहां अपना आवेदन देते हुए सूर्यभान सिंह ने तर्क रखा है कि अगर बैरिया विधानसभा क्षेत्र में टिकट बदलता है तो उन्हें प्राथमिकता दी जाए.