जख्मी अमित यादव ने बताया कि विद्या रिसर्च एकाडमी कोचिंग सेंटर के नाम से सोनाडीह में वर्षों से उनका कोचिंग चलाता है. नवंबर 2021 में इसी छात्र को छेड़खानी के आरोप में कोचिंग से निकाल दिया गया था. जिसके बाद से ही वह कोचिंग में आने के लिए दबाव देता रहा है. मामले की लिखित सूचना उभांव थाना पुलिस को दे दी गई है. पुलिस मामले की छानबीन में लगी है.