सदर कोतवाली क्षेत्र के मिश्रनेवरी काशीपुर में महाराष्ट्र पुलिस में एसआई पद तैनात रहे राज नारायण शर्मा के घर से चोरों ने करीब दो लाख का गहना व नकदी चुरा लिए. इसी क्रम में खेजुरी थाना पुलिस ने राजभर बस्ती से दो मोटर चोरों को गिरफ्तार किया है.
पूर्व मंत्री एवं नगर विधायक नारद राय ने विधायक निधि से निर्मित काशीपुर में सीसी सड़क का लोकार्पण करते हुए कहा कि सरकार में भले ही मैं मंत्री रहू या न रहूं, परन्तु क्षेत्र का विकास करना मेरे राजनीतिक जीवन का सर्वोच्च प्राथमिकता है.
error: Content is protected !!
बलिया लाइव पर अपना विज्ञापन देने के लिए यह FORM भर कर भेज दें. हम आपसे संपर्क कर लेंगे.