एकजुटता के लिए कमर कस रहे कांग्रेसी कल रवाना होंगे

नगर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता शशिकांत चतुर्वेदी ने मंगलवार को कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक की. श्री चतुर्वेदी ने कहा कि सभी कांग्रेसी एक साथ 28 जुलाई को बलिया से छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस से प्रस्थान कर 29 जुलाई को सुबह लखनऊ पहुंचेंगे. रमाबाई मैदान में होने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में हम सब भाग लेंगे.

सर्वदलीय नेताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत महुआ मोड़ से एनसीसी तिराहा तक रोड के चौड़ीकरण को लेकर दोनों तरफ बने भवन स्वामियों ने मंगलवार को सदर उप जिलाधिकारी रामानुज सिंह को ज्ञापन सौंपा. इसमें सभी दलों के नेता शामिल रहे.

रामधनी सिंह का भावपूर्ण स्मरण

बलिया शहर स्थित कांग्रेस भवन पर शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व नेता रामधनी सिंह को श्रद्धांजलि दी गई. श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख रूप से कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी, महेंद्र शुक्ला, दिग्विजय सिंह आदि मौजूद रहे.

बंगाली खां नहीं रहे

जिले के जाने माने कांग्रेस नेता अबुल हसन उर्फ बंगाली खां नहीं रहे. 66 साल की उम्र में हृदय गति रूक जाने के कारण उनका निधन हो गया. मंगलवार को जनाजे की नमाज के बाद सिकंदरपुर क्षेत्र के उनके पैतृक गांव बसारिकपुर के कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया.