Tag: कलेक्ट्रेट
जिलाधिकारी कार्यालय पर तैनात होमगार्ड की सोमवार को पेट में दर्द होने के बाद मौत हो गई. रविवार की रात पेट में दर्द हुआ. उसके सहयोगियों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया. इलाज के बाद उसका पेट दर्द ठीक हो गया. सोमवार को सुबह वह अपने गांव गायघाट चला गया. गांव पर उसके पेट में फिर दर्द की शिकायत हुई और उसकी हालत बिगड़ने लगी.
जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि निर्धारित समय सीमा में निर्माण कार्यों को पूरा करें. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि यदि किसी योजना को पूरा करने में धन की कमी है तो सम्बन्धित विभाग प्रयास करके वांछित धनराशि को अमुक्त कराना सुनिश्चित करे. जिलाधिकारी बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यदायी संस्थाओं एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे.
विधान सभा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता 01 जनवरी, 2017 के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के सम्बन्ध में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ 08 सितम्बर को पूर्वान्ह 10-30 बजे से कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी है.
बिचलाघाट पुलिस चौकी के पास नलकूप को चालू करने, लोहापट्टी गुदरी बाजार में गंदा पानी एवं जापलिनगंज में बिछाई गयी पाईपलाईन की सफाई का मामला उठाया गया. ईओ नगरपालिका ने इस समस्या को दूर कराने का आश्वासन दिया. एक व्यापारी ने प्रतिबन्धित आक्सिटोसिन इन्जेक्शन का प्रयोग लौकी सहित अन्य सब्जियों में करने की बात कही. इसी तरह स्टेराईड दवा को प्राइवेट व सरकार डाक्टरों द्वारा लिखे जाने की शिकायत की गयी.
बलिया के नए जिलाधिकारी के रूप में गोविंद राजू एनएस ने सोमवार को 15 अगस्त के मौके पर कार्यभार संभाल लिया. उन्होंने वन विभागीय मातहतों से परिचय प्राप्त किया तथा नरही कांड के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की. कलेक्ट्रेट में नवागत जिलाधिकारी गोविंद राजू ने तिरंगा फहराया. उन्होंने सेनानियों को सम्मानित किया. सरकारी दफ्तरों पर विभागाध्यक्षों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
जिला प्रशासन द्वारा 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर जनपद में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गयी. कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी राकेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में 14 अगस्त की रात में प्रकाश की अच्छी सजावट करने वाले एक सरकारी एक गैर सरकारी एवं एक आवास को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया.
राष्ट्रीय जनतांत्रिक भारत विकास पार्टी अपनी छह सूत्री मांगों के समर्थन में दो अगस्त से जिला कलेक्ट्रेट परिसर में क्रमिक अनशन शुरू करेगी. यह जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. पी. एन. तिवारी ने अपने आवास पर मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान दी. डॉ तिवारी ने कहा की जन समस्याओं पर पार्टी सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ेग.
चयनित लेखपालों के प्रशिक्षण के लिए सेवानिवृत्त राजस्व अधिकारी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते वे सर्वेक्षण एवं राजस्व से सम्बन्धित जानकारी रखते हों. ऐसे अधिकारी अपना आवेदन पत्र, बायोडाटा के साथ कलेक्ट्रेट स्थित भूलेख अधिकारी के कार्यालय में हफ्ते भर में जमा कर दे. मुख्य राजस्व अधिकारी बी राम ने बताया कि उनका मानदेय भुगतान परिषद द्वारा निर्धारित दर पर किया जाएगा.