सांकेतिक चित्र

ट्रेन से कटकर वृद्ध की मौत

सुखपुरा थाना क्षेत्र के असेगा निवासी श्रीराम यादव 71 वर्ष अपने ससुराल सहतवार थाना क्षेत्र के दतौली गांव में अपने रिश्तेदारी में आए थे. वे शौच के लिए जुड़ा की कान्हि के पास स्थित रेलवे ट्रैक पर गए थे. अचानक ट्रेन के चपेट में आ गये.