प्रख्यात अभिनेता ओमपुरी के निधन से रंगकर्मी मर्माहत

मशहूर अभिनेता ओमपुरी के आकस्मिक निधन पर जिले के रंगकर्मी मर्माहत है. रंगमंच से लेकर फिल्म जगत तक अपने दमदार अभिनय से अलग पहचान बनाने वाले महान अभिनेता ओमपुरी का निधन 6 जनवरी को हार्ट अटैक से हो गया.

अलविदा ओमपुरी – हमने अपने समय का उम्दा कलाकार खो दिया

किसी भी पात्र को सहजता से परदे पर जीवंत करने वाले ओम पुरी का असमय निधन आहत करने वाला है… बहुमुखी प्रतिभा के धनी बॉलीवुड अभिनेता ओम पुरी का शुक्रवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वे 66 वर्ष के थे. ओम पुरी उन चंद कलाकारों में से एक थे, जिन्होंने समानान्तर सिनेमा से लेकर कॉमर्शियल सिनेमा तक में कामयाबी हासिल की.