ओजोन परत संरक्षण दिवस, 16 सितम्बर पर विशेष- मानव की भोगवादी प्रवृत्ति एवं विलासितापूर्ण जीवन की देन है “ओजोन परत का क्षरण”

ओजोन गैस में सूर्य की पराबैगनी किरणों को अवशोषित करने की क्षमता होती है,इस लिए ओजोन गैस की यह परत सूर्य की घातक पराबैगनी किरणों को रोककर पृथ्वी के लिए सुरक्षा कवच का काम करती है.