कहते हैं कि होनी को कौन टाल सकता है,जो होना है होकर रहेगा. ऐसा ही एक हृदय विदारक वाकया देखने को मिला मनियर क्षेत्र के एक आस्था केन्द्र के पास. खुशी और आस्था की राह में सोमवार की रात इस कदर मौत नाची की हर कोई देख सुन दंग रह गया. सहसा किसी को विश्वास नहीं हो रहा था.