Tag: उर्दू
पवित्र रमजान माह के मद्देनजर बीएसए डॉ़. राकेश सिंह ने शुक्रवार को नवनियुक्त 32 उर्दू शिक्षकों को वेतन रिलीज करने का आदेश पारित किया. ईद से पहले वेतन मिलने से शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई. बताते चले की जनपद में 54 उर्दू शिक्षकों का चयन हुआ था, जिनके प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराया जा रहा है. बीएसए ने बताया कि अब तक उनमें से 32 शिक्षकों का ही सत्यापन रिपोर्ट प्राप्त हो सका है. इसलिए ईद को ध्यान में रखते हुए वेतन भुगतान के आदेश निर्गत कर दिया गया. शेष शिक्षकों का सत्यापन रिपोर्ट प्राप्त होते ही उनका भी वेतन रिलीज कर दिया जाएगा. इस मौके पर अजय कुमार पांडेय, अब्दुल अव्वल, जुबैर अहमद, संजय कुमार आदि मौजूद रहे.