Tag: उद्योग बंधु
बिचलाघाट पुलिस चौकी के पास नलकूप को चालू करने, लोहापट्टी गुदरी बाजार में गंदा पानी एवं जापलिनगंज में बिछाई गयी पाईपलाईन की सफाई का मामला उठाया गया. ईओ नगरपालिका ने इस समस्या को दूर कराने का आश्वासन दिया. एक व्यापारी ने प्रतिबन्धित आक्सिटोसिन इन्जेक्शन का प्रयोग लौकी सहित अन्य सब्जियों में करने की बात कही. इसी तरह स्टेराईड दवा को प्राइवेट व सरकार डाक्टरों द्वारा लिखे जाने की शिकायत की गयी.