शिक्षकों और महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का चार दिवसीय प्रशिक्षण

कार्यशाला में जन्म से 8 वर्ष की अवधि के बच्चों को पौष्टिक खाना ,स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण ,प्यार और आदर प्रदान करने के साथ ही 3 से 6 वर्ष के बच्चों को खेल के माध्यम से सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करते हुए उन्हें प्राथमिक विद्यालय में प्रवेश लेने के लिए तैयार किया जाएगा.

चार दिवसीय आंगनबाड़ी प्रशिक्षण 28 फरवरी तक

खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रशिक्षण पर प्रकाश डाला एवं बताया कि बच्चे खेल-खेल में कैसे सीखते हैं. गतिविधि आधारित शिक्षा छोटे-छोटे बच्चों के लिए लाभदाई होता है. प्रशिक्षक राजेश कुमार मिश्र ने शिक्षा के अधिकार अधिनियम एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर प्रकाश डाला