सड़क किनारे रखे अवैध लाल बालू के ढेरों से लोग परेशान, आए दिन हो रही दुर्घटनाएं

लालगंज बैरिया मार्ग चांद दियर चौराहा, जयप्रकाश नगर, बीएसटी बंधा मार्ग, बैरिया बलिया एनएच 31 मार्ग, रामपुर कोड़रहा सोनबरसा मार्ग सहित कई सड़कों पर अवैध लाल बालू के टीले लगे हुए हैं. वहीं से ट्रैक्टरों से लाल बालू बेचा जा रहा है. फलस्वरूप वाहनों तथा लोगों की आवाजाही में भारी परेशानी हो रही है. आए दिन दुर्घटनाएं भी हो रही हैं. बावजूद इसके प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है.