Tag: स्वच्छता अभियान
एक होटल में 5 दिनों तक तक चलें आवासीय कार्यशाला को समापन हो गया. प्रशिक्षण के माध्यम से 120 स्वच्छता दूतों की एक फौज तैयार कर ली गई है, जो जनपद के 17 विकासखंडों के 830 ग्राम पंचायतों में घर घर जाकर निजी शौचालय बनाने के लिए प्रेरित करेंगे. इसका उद्देश्य खुले में शौच से मुक्त ग्राम का निर्माण करना है. पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित इस कार्यशाला का समापन करते हुए जिला अधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि शौचालय हर परिवार की प्राथमिकता में शामिल है. बलिया के लोग इसके प्रति काफी जागरूक हैं.
स्वच्छ भारत मिशन के पांच दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन जिला अधिकारी राकेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस कार्यशाला में अधिकारियों समेत 120 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. मुख्य विकास अधिकारी के बालाजी ने स्वच्छ भारत मिशन को जन जन तक पहुंचाने की अपील की. उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन को आंदोलन के रूप में घर घर तक पहुंचाने की जरूरत है.