हिन्दू-मुस्लिम सद्भाव का अद्भुत नजारा देखना हो तो शहर से सटे दुबहड़ ब्लाक के ग्राम सभा अखार के पुरवा दादा के छपरा में आपका स्वागत है. इस गांव में मजार व मन्दिर न सिर्फ एक ही परिसर में स्थित है, बल्कि यहां दोनों समुदायों के लोग उर्स व शिवरात्रि का पर्व एक साथ मनाते भी हैं. खास बात यह है कि मन्दिर के कर्त्ता-धर्ता व साल में दो बार लगने वाले उर्स (मेला) का सरंक्षक एक ही व्यक्ति है. उस शख्स का नाम है गुप्तेश्वर पाठक उर्फ गोगा पाठक.