363 बैरिया विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुरेंद्रनाथ सिंह ने रविवार को गंगा पांडेय का टोला, श्रीनगर, मून छपरा, चौबे छपरा, कंचनपुर, छेड़ी, पियरौटा आदि गांव में जाकर लोगों से वोट मांगा.
भाजपा के बलिया सांसद भरत सिंह, बैरिया विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह व बिहार प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता संजय सिंह टाइगर शुक्रवार की शाम रानीगंज बाजार में राजीव कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह से जाकर मिले.
363 बैरिया विधानसभा क्षेत्र की सियासत ने सोमवार को यू टर्न लिया. तमाम कयासों बाजियो पर विराम लगा और निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामधीर सिंह की पुत्र वधू आशनी सिंह व सपा से बागी बने मनोज सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे अपना पर्चा दाखिल किया.
363 बैरिया विधानसभा क्षेत्र में गंगापार नौरंगा गांव विधानसभा चुनाव बहिष्कार के लिए अड़ा हुआ है. यहां के लोगों ने सपा के लिए जन संपर्क करने आए लोगों को गांव के बाहर से ही वापस लौटा दिया. वहीं अगले दिन भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह को भी कोई लिफ्ट नहीं दिया.
भाजपा से बैरिया विधान सभा के लिए घोषित प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह के सद्भावना एक्सप्रेस से बुधवार को सुरेमनपुर में पहुंचने पर उनके समर्थकों ने उन्हें फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया.
error: Content is protected !!
बलिया लाइव पर अपना विज्ञापन देने के लिए यह FORM भर कर भेज दें. हम आपसे संपर्क कर लेंगे.