Tag: सुदृष्टिपुरी पीजी कालेज
श्री सुदृष्टि बाबा पीजी कॉलेज सुदिष्टपुरी में सोमवार को गहमा गहमी के बीच सम्पन्न हुए छात्र संघ के चुनाव में अभिजीत तिवारी अध्यक्ष व अमित कुमार महामन्त्री चुने गए. उपाध्यक्ष पद पर सुनील कुमार चौधरी व पुस्तकालय मन्त्री पद पर सुधीर कुमार यादव विजयी रहे. वही संकाय प्रतिनिधि पर पर अमित कुमार रंजन निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए.