स्व. कृष्णा नन्द राय के शहादत दिवस पर 29 नवम्बर को, श्रद्धांजलि देने के लिए जुटेंगे दिग्गज. बडे गौर से सुन रहा था जमाना, तुम्ही सो गये दास्तां कहते कहते. 29 नवम्बर 2005 का वह मनहूस काला दिन जिसे आज भी मुहम्मदाबाद विधान सभा क्षेत्र समेत पूरे पूर्वांचल उत्तर प्रदेश व बिहार के लोग नहीं भूल पाये हैं.