लोकायुक्त की रेड पड़ी तो रिश्वतखोर पटवारी ने चबा लिये पांच-पांच सौ के नोट, अस्पताल जाकर उगला
जमीन के एक मामले में पटवारी रिश्वत मांग रहा था. पैसा न मिलने पर लगातार टालमटोल कर रहा था. शिकायत मिलने पर छापा मार कर लोकायुक्त ने जब रंगे हाथ पकड़ लिया तो पटवारी रिश्वत की रकम ही चबाने लगा.