Tag: लखनऊ
प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिला कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को मॉडल तहसील परिसर में हुई. जिला महामंत्री पंकज सिंह ने कहा कि पांच सितम्बर को लखनऊ लक्ष्मण मेला पार्क में अवशेष शिक्षा मित्रों का मानदेय वृद्धि को लेकर गांधीवादी तरीके से चल रहे धरना के दौरान पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया. यह निंदनीय है.
सूबे के राज्यपाल राम ऩाईक ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से पूछा है कि आखिर जियाउद्दीन रिजवी मंत्री पद की शपथ क्यों नहीं ले रहे हैं. गौरतलब है कि बीते 27 जून को मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ था. उस दिन रिजवी के मंत्री बनाए जाने की घोषणा तो हुई, मगर मक्का की यात्रा पर होने के कारण श्री रिजवी शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत नहीं कर सके.
एक अरसे बाद शनिवार देर रात 109 पीसीएस अफसरों का उत्तर प्रदेश में तबादला कर दिया गया. बाबू राम एसडीएम बलिया और मनीष कुमार नाहर को एसडीएम गाजीपुर बनाया गया है, वहीं संगम लाल यादव-एसडीएम फिरोजाबाद, शैलेन्द्र कुमार सिंह-एसडीएम बलरामपुर, जयचंद्र पांडे-एसडीएम कुशीनगर, रामकेश यादव-एसडीएम देवरिया, चंद्रभानु सिंह-एसडीएम गाजियाबाद बनाए गए है.