Thieves stole jewelery worth seven lakhs in Rampur Udaybhan, police engaged in investigation

Ballia news: रामपुर उदयभान में सात लाख के आभूषण पर चोरो ने किया हाथ साफ, जांच में जुटी पुलिस

पीड़िता संध्या श्रीवास्तव के अनुसार वह बीते 19 मई को शहर से बाहर गई थी, 20 मई यानी आज पड़ोसी द्वारा मुझे अवगत कराया गया कि मेरे घर का ताला टूटा हुआ है.

रामपुर उदयभान में वकील के घर चोरी, तो बैरिया में अधिवक्ता भवन ही खंगाल दिए

बलिया सदर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर उदयभान में गुरुवार की रात को चोरों ने अधिवक्ता संजय कुमार शुक्ल के कमरे से 32 हजार नकदी समेत गहने चुरा लिए. उधर, बैरिया तहसील में गुरुवार की रात अधिवक्ता भवन के मख्य द्वार का ताला व चैनल गेट काटकर चोरों ने तीन पंखे, दो कुर्सियां व एक घड़ी चुरा लिया.

रोजगार सृजन के अभ्यर्थी साक्षात्कार में भाग लें

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी वीके सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अन्तर्गत संचालित वर्ष 2016-17 के लाभार्थियों के बैंकों को प्रेषित किए जाने वाले आवेदन पत्रों का चयन जिला उद्योग केन्द्र बलिया के प्रांगण में 14 सितम्बर, 2016 को 11 बजे दिन में होगा.

आईटीआई में प्रतिभाओं को प्रमाणपत्र देते एके पांडेय

आईटीआई में हुनरमंदों का हुआ सम्मान

शुक्रवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बलिया के प्रांगण में विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सेवायोजन अधिकारी एके पाण्डेय ने पहले प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार पाने वाले सात प्रशिक्षार्थियों एवं चयनित एक ब्रांड एम्बेसडर को प्रमाण पत्र प्रदान किया. सेवायोजन अधिकारी श्री पाण्डेय ने प्रशिक्षणार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और आशीर्वाद दिया. कहा कि इसी तरह मेहनत करके आगे बढ़ते रहें.