BALLIA NEWS: चोरो ने सात लाख के नगदी समेत सोना-चांदी के जेवर पर किया हाथ साफ Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/BalliaLIVE  आशीष दूबे, बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के अमृत कुआं राजपुत नेवरी में एक मकान का पूरा परिवार 09 अक्टूबर को लखनऊ मांगलिक कार्यक्रम में गए थे, वापसी 17 अक्टूबर को सुबह अपने घर पहुंचे तो घर का मुख्य दरवाजा देख भौचक्के रह गए, जब परिवार घर में प्रवेश किया तो सभी कमरों के दरवाजे टूटे मिले.

Ballia News: चोरो ने सात लाख के नगदी समेत सोना-चांदी के जेवर पर किया हाथ साफ

शहर कोतवाली क्षेत्र के अमृत कुआं राजपुत नेवरी में एक मकान का पूरा परिवार 09 अक्टूबर को लखनऊ मांगलिक कार्यक्रम में गए थे, वापसी 17 अक्टूबर को सुबह अपने घर पहुंचे तो घर का मुख्य दरवाजा देख भौचक्के रह गए, जब परिवार घर में प्रवेश किया तो सभी कमरों के दरवाजे टूटे मिले.