सिर्फ योग ही है निरोग रहने का मूल मंत्र

पीएन इंटर कॉलेज दुबेछपरा के प्रांगण में रविवार को बालकल्याण समिति बलिया के तत्वावधान में योग शिक्षा का एक कार्यक्रम सदस्य राजू सिंह की उपस्थिति में आयोजित किया गया.

सर चढ़ बोला योग का जादू

योग शरीर, मन और प्राण को ठीक करता है. योग गुरुओं का मानना है कि योग में नेगेटिव ऊर्जा को पॉजिटिव में बदलने की ताकत है. भारत में योग की प्राचीन परंपरा रही है और अब दुनिया भर में योग खूब लोकप्रिय हो चला है. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मंगलवार को बलिया में सुबह गजब का नजारा देखने को मिला. वीर लोरिक स्टेडियम, जूनियर हाईस्कूल रानीगंज, जिला कारागार, टाउन हॉल, बांसडीह तहसील के विकास खंड परिसर, बिल्थरा रोड तहसील के रामलीला मैदान, सिरसा तहसील के श्रीनाथ बाबा मठ परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया.