वर्ष 2016-17 में मल्लिका-ए-गजल बेगम अख्तर की स्मृति में दादरा, ठुमरी, गजल विधाओं में ऐसे प्रतिभावन गायक, जिनकी उम्र 40 वर्ष से कम न हो, को ‘‘बेगम अख्तर पुरस्कार’’ से सम्मानित किया जायेगा. जिसमें पांच लाख रूपये की धनराशि, अंग वस्त्रम् एवं प्रशास्ति-पत्र भेट स्वरूप प्रदान किया जायेगा.