Tag: बवाल
मथुरा महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की उपस्थिति पंजिका दिखाए जाने की मांग को लेकर बुधवार को छात्र नेताओं ने जमकर बवाल काटा. कॉलेज प्रांगण में छात्र नेता धरने पर बैठ गए तथा कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. सूचना मिलने पर उप जिलाधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी श्रीराम व कोतवाल पीके मिश्र मय फ़ोर्स पहुंच गए.
शनिवार को जिला अस्पताल के इमरेजेंसी में मरीज की मौत छात्र नेताओं ने जमकर बवाल काटा. मालूम हो कि मनियर थाना क्षेत्र के मुड़ियारी निवासी राजकिशोर पुत्र भृगुनाथ प्रसाद की माता राधिका देवी को शनिवार को भोर तीन बजे के भर्ती करवाया गया है. आरोप है कि डॉक्टर इलाज के दौरान ऐसी दवाइयां लिखीं, जो आसपास कहीं उपलब्ध नहीं थी. राधिका देवी की हालत बिगड़ने पर डाक्टर पर भी लापरवाही का आरोप है.