एडीजे कार्यालय में शॉर्ट सर्किट से आग

एडीजे तृतीय कार्यालय में शॉर्ट सर्किट से कम्प्यूटर में आग लग गई. बगल के आलमारी में रखे कुछ कागजात भी जल गए है. धुंआ निकलता देख चौकीदार ने अधिकारियों और पुलिस को सूचित किया.

पुअरा लदी जुगाड़ गाड़ी में बीच सड़क पर लग गई आग

बलिया सिकन्दरपुर मार्ग पर धरहरा प्राथमिक विद्यालय के समीप पुअरा लदी जुगाड़ गाड़ी धू धू कर जलने लगी. यह वाक्या तब हुआ जब सिकन्दरपुर की तरफ से पुअरा लेकर बलिया की तरफ जा रही जुगाड़ गाड़ी के साइलेंसर की चिंगारी से आग लग गयी.

बांसडीह में दो बच्चों संग महिला कुएं में कूदी, मौत

बांसडीह कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सहतवार बांसडीह रोड के किनारे बकवा गांव में स्थित हनुमान मंदिर के पास एक कुएं में एक महिला अपने दो बच्चों को लेकर बुधवार की रात किसी समय कूद गई.