जिला जवार मामूली विवाद में पुजारी पर गोली चलाने का आरोपी सिपाही गिरफ्तार खेजुरी थाना क्षेत्र के जिगिड़िसर गांव में स्थित मंदिर के पुजारी रामनारायण दास को पिछले गुरुवार को पानी पीने के मामूली से विवाद में गोली मारकर घायल करके फरार दो आरोपियों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
जिला जवार, ब्रेकिंग न्यूज मन्दिर परिसर के नलके से पानी पीने से मना करने पर पुजारी पर झोंका फायर खेजुरी थाना क्षेत्र के जिगिड़सर गांव स्थित मंदिर पर हुई वारदात
जिला जवार, ब्रेकिंग न्यूज लूटी गईं तीन मूर्तियां तो लावारिस मिलीं, लक्ष्मण जी कहां चले गए बलिया जिले के अंतिम छोर पर बसे कोरण्टाडीह डाकबंगले के पास बगीचे में शनिवार की सुबह राम जानकी आैर हनुमान जी की तीन मूर्तियां मिली हैं.