Tag: नरही
जमुना राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय चितबड़ागांव में हुआ युवा संवाद का आयोजन
नरहीं, बलिया. जमुना राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय चितबड़ागांव बलिया के सभागार में “युवा संवाद भारत @ 2047” कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए “पंच प्रण” – विकसित भारत का निर्माण, गुलामी की हर सोच से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता – एकजुटता तथा नागरिक कर्तव्य पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच युवा संवाद प्रस्तुत किया गया.