आत्मिक शुद्धि का पाक महीना है रमजान – नारद

रमजान के अंतिम चरण में कैबिनेट मंत्री नारद राय ने टाउन हॉल में मुस्लिम बंधुओं को इफ्तार पार्टी दिया. इसमें हिंदू व मुस्लिम वर्ग के लोग भारी संख्या में शामिल हुए. इस मौके पर विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्री श्री राय ने कहा कि रमजान माह आत्म शुद्धि व बुराई को दूर करने का महीना है. इससे आत्मबल बढ़ता है. गंगा जमुनी तहजीब को कायम हमेशा भृगु मुनि की धरती ने रखा है. इसमें भारी संख्या में रोजेदारों ने भाग लिया. नगर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों से भी मुस्लिम यहां आए हुए थे.