Tag: जिला अस्पताल
उभांव थाना क्षेत्र के विशुनपुरा चट्टी पर सोमवार की सुबह जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में चली गोली व मारपीट में एक ही पक्ष के चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को सीएचसी सीयर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति गम्भीर देख जिला अस्पताल व वाराणसी के लिए रेफर कर दिया.
सुखपुरा थाना क्षेत्र में करनई गांव के पास बोलेरो और टेम्पो की आमने सामने भिड़ंत. इस हादसे में टेम्पो सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल में चल रहा है उपचार. दूसरी घटना में भासपा नेता दीनबंधु शर्मा की स्कार्पियो की चपेट में आया साइकिल सवार. बघौता मोड़ पर अनियंत्रत हो गई स्कार्पियो, हादसे में साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल में चल रहा है उपचार, स्थिति नाजुक बनी हुई है.
गड़वार थाना क्षेत्र के कुरेजी गांव से करीब 500 मीटर आगे पेड़ में जायलो गाड़ी ने टक्कर मार दी. इसमें सवार सभी यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मौके पर लगभग 45 मिनट देर से 108 एम्बुलेन्स पहुंची. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा अब तक मौके पर नहीं पहुंचा है. गाड़ी में तीन लोग सवार थे. तीनों की हालत गम्भीर बताई जा रही है.
