
जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई खामियां मिलने के साथ कई चिकित्सक भी नदारद मिले. हर ओपीडी और वार्ड में निरीक्षण करने के बाद डीएम ने सीएमएस को अस्पताल की व्यवस्था में सुधार लाने की कड़ी चेतावनी दी. डॉक्टरों को भी अपने दायित्वों का निर्वहन ठीक ढंग से करने को कहा.