एक लाख, नब्बे हजार किसानों के पंजीकरण कराने के लक्ष्य के सापेक्ष एक लाख, सात हजार पांच सौ सत्तर किसानों का पंजीकरण हुआ है. 62385 किसानों का डीबीटी करा दिया गया है. राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत शेष 4 नलकूपों का उर्जीकरण 15 सितम्बर तक कराने का निर्देश दिया गया.