

गाजीपुर। नेहरू स्टेडियम में आयोजित गाजीपुर जनपद वालीबाल चैंपियनशिप का फाइनल मैच मंगलवार को ताड़ीघाट व युवराजपुर के मध्य खेला गया. इसमें दोनों टीमों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन ताड़ीघाट की टीम ने विजेता ट्रॉफी पर अपना कब्जा कर लिया.

युवराजपुर को उपविजेता की ट्रॉफी से सम्मानित किया गया. विजेता टीम को मुख्य अतिथि भाजपा नेता डॉ. मुकेश सिंह ने शील्ड देकर सम्मानित किया. इसके पूर्व मैच का शुभारम्भ डॉ. सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. इस अवसर पर डॉ. मुकेश सिंह ने कहा कि क्रिकेट को वरीयता देने वाले देश में वालीबॉल खेलना एक अलग शुरुआत है. इस खेल से शरीर के हर हिस्से खुल जाते हैं. इस मौके पर विष्णु सिंह, पारसनाथ सिंह, अंगद राय, डॉ. ओमप्रकाश सिंह, डॉ. अशोक सिंह, विनोद शर्मा, आयुषी सिंह आदि मौजूद थे.