चुनावी बयार में स्मार्ट फोन बना दरबारियों का हथियार

बैरिया (बलिया)। 363 बैरिया विधानसभा क्षेत्र में इस बार के चुनावी दौर में स्वार्थ अपने सबसे निचले स्तर पर है. जिसमें अपने आप को सुपर व सबसे खास साबित करने के लिए तकनीकों का खूब इस्तेमाल हो रहा है.

चौंकिए मत, अगर आप किसी से मोबाइल पर बात कर रहे हैं, तो सुरक्षित नहीं है. सचेत हो जाएं. सामने से कॉल करने वाला किसी प्रत्याशी या उसके खास के यहां स्पीकर ऑन कर आपकी बात उसे सुनवाता भी हो सकता है. नए दौर के स्मार्टफोन में यह सुविधा उपलब्ध है. आपका काल कहीं रिकार्ड किया जा सकता है. ऐसा चलन इस चुनाव में खूब चल रहा है. इसके पीछे और कोई बात नहीं है. बस किसी प्रत्याशी या किसी व्यक्ति के सामने किसी का पोल खोलने व अपने आप को सुपर साबित करने का प्रयास हो रहा है. सैकड़ों की संख्या में ऐसे लोग हैं, जो जाकर कर बात करते हैं और कॉल चालू रखते हैं. आपकी बात कहीं दूसरी जगह सुनी जा रही है. इस चुनाव में एक दो प्रत्याशी भी इस तरह का प्रयोग आजमा रहे हैं.

Read These:
एकीकृत व्यापार आयोग की मांग को पूर्ण समर्थन – विवेक गुप्ता
नहीं है आधार तो बैंक से रुपये निकालते वक्त हो सकते हैं लाचार
जीएसटी की बारीकियां
आकर्षण का केन्द्र रही रसड़ा के शिव बारात में निकली झांकियां
सिताबदियारा में आस्‍था केंद्र सेवादास का शिव मंदिर

Follow Us On :

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

https://www.facebook.com/BalliaLIVE/
https://twitter.com/ballialive_

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE