बलिया. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सत्र 2021-22 में अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टेबलेट एवं स्मार्ट फोन वितरण योजना के अन्तर्गत शासन द्वारा उपलब्ध कराये गये स्मार्ट फोन का वितरण महाविद्यालय के विभिन्न संकाय के स्नातक तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं में किया गया. स्मार्ट फोन पाकर छात्र- छात्राओं ने खुशी जाहिर की.
स्मार्ट्ट फोन का वितरण का प्राचार्य डॉ. ओम प्रकाश सिंह, नोडल अधिकारी डॉ. अशोक कुमार सिंह एवं विश्वविद्यालय नोडल अधिकारी सुजित कुमार वर्मा ने किया.
इस कार्यक्रम में शासन-प्रशासन का सहयोग प्रभावपूर्ण रहा जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम सम्पन्न हो सका. छात्र/छात्राओं ने बताया कि यह स्मार्ट फोन तकनीकी रूप से हम सभी के ज्ञान प्रसार में पूरा सहयोग करेगा. हम सभी सरकार के प्रति आभारी है.
इस कार्य में महाविद्यालय परिवार ने पूरा सहयोग किया. स्मार्ट फोन प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं में वाणिज्य संकाय, विज्ञान संकाय, कला संकाय तथा बी.एड. के रहे. वितरण कार्यक्रम में महाविद्यालय की अनुशासन समिति – डॉ. संजय त्रिपाठी, डॉ निशा राघव, डॉ. सुबेदार प्रसाद, डॉ. धर्मेन्द्र सिंह, डॉ. अजित कुमार सिंह, डॉ संदीप पाण्डेय, डॉ. सुवोधमणि त्रिपाठी, डॉ प्रीति श्रीवास्तव एवं अन्य सभी विभागों के सदस्य उपस्थित रहे.
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)