बलिया। नगर के सतनी सराय मोहल्ला में संत शिरोमणि रविदास के जयंती के मौके पर आकर्षण झांकिया निकाली गयी. झांकी सतनी सराय स्थित रविदास मंदिर से निकलकर जापलिनगंज, भृगु आश्रम, ओक्डेनगंज, स्टेशन रोड का भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर पर आकर समाप्त हुई.
मंदिर परिसर में आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने संत रविदास की व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा करते हुए कहा कि सर्वसमाज को समरसता का पाठ पढ़ाने वाले संत रविदास के सिद्धांतों एवं उपदेशों पर अमल करके ही समाज में सद्भाव कायम किया जा सकता है. संत महिमा की चर्चा करने वालों में पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी, नारद राय, जोन कोआर्डिनेटर, डॉ.मदन राम, डॉ.इंदल राम, एमएल भारती, फैयाज अहमद, संजय उपाध्याय आदि सम्मिलित रहे.