रसड़ा (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के सिलहटा गांव में सोमवार की सुबह बिजली गिरने से एक किसान झुलस गया. वहीं एक विद्युत ट्रांसफॉर्मर भी विभिन्न बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. झुलसे युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह समाचार मिलते ही मानो परिजनों पर दुखों का पहाड़ ही टूट पड़ा.
सिलहटा निवासी धर्मराज राजभर (40) पुत्र श्री कृष्ण सुबह शौच करने जा रहा था. रिमझिम बरसात के बीच बिजली कड़क कर गिरी. जिससे धर्मराज बुरी तरह झुलस गया. वहीं पास ही स्थित विद्युत ट्रांसफॉर्मर भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह खबर सुनते ही उसकी पत्नी चार पुत्रियों एवम एक पुत्र की माता आशा देवी पर मानों दुखो का पहाड़ ही टूट पड़ा. वहीं छोटी-छोटी पुत्रियों एवम पुत्रों को रोते बिलखते देख हर व्यक्ति की आँखें नम हो गयीं. धर्मराज अभी किसी भी पुत्री के हाथ पीले नहीं कर सका था.